दिसम्बर 29, 2024 6:00 अपराह्न दिसम्बर 29, 2024 6:00 अपराह्न

views 30

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर मतदाता सूची से नाम हटवाने का आरोप लगाया

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर मतदाता सूची से नाम हटवाने का आरोप लगाया है। श्री केजरीवाल ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने लगभग 5000 वोटों को कटवाने और 7500 वोटों को जोड़ने के लिए आवेदन किया है। अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता आवेदनों में असामान्य वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है।    

सितम्बर 22, 2024 6:19 अपराह्न सितम्बर 22, 2024 6:19 अपराह्न

views 18

भाजपा ने आम आदमी पार्टी की जनसभा को एक नाटक करार दिया

  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी सहित पार्टी के मुख्‍य नेताओं ने आज नई दिल्‍ली स्थित जंतर-मंतर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री केजरीवाल ने कहा कि उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा नैतिक कारणों से दिया है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें सत्ता का कोई लोभ नहीं है और उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी से काम किया। इसके अतिरिक्‍त श्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्‍होंने ...

जुलाई 10, 2024 9:10 अपराह्न जुलाई 10, 2024 9:10 अपराह्न

views 9

कथित दिल्ली आबकारी घोटाले को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा

कथित दिल्ली आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय-ईडी द्वारा दिल्ली की एक अदालत में नया पूरक आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आरोप पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 39 करोड़ रुपये कैसे बांटे गए। श्री सचदेवा ने कहा कि आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कितने समन जारी किए गए और उन्होंने जांच में किस तरह सहयोग नहीं किया। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्...