नवम्बर 26, 2025 4:47 अपराह्न नवम्बर 26, 2025 4:47 अपराह्न

views 8

56वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में ईरान और इराक के फिल्म निर्माताओं ने किया शिरकत

56वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में ईरान और इराक के फिल्म निर्माताओं ने आज संवाददाता सम्‍मेलन में दो फिल्मों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सेंसरशिप आम लोगों के दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करती है। ईरान की फिल्म माई डॉटर्स हेयर- राहा के निर्देशक सईद हेसम फरहमंद जू ने कहा कि यह फिल्म उनके अपने अनुभवों पर आधारित है और ईरानी महिलाओं के संघर्षों को दर्शाती है। निर्माता सईद खानिनामाघी ने कहा कि प्रतिबंधों ने ईरान के मध्यम वर्ग को कमजोर कर दिया है। यह फिल्‍म सर्वश्रेष्ठ नवोदित फीचर फिल...