सितम्बर 4, 2025 3:51 अपराह्न सितम्बर 4, 2025 3:51 अपराह्न

views 10

2डी सामग्री भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अग्रणी बना सकता है: नीति आयोग सीईओ

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने प्रौद्योगिकी स्वामित्व की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। कोई भी देश उधार ली गई तकनीक पर निर्भर नहीं रह सकता। उन्होंने फ्रंटियर टेक इनसाइट्स पर तिमाही रिपोर्ट के विमोचन के बाद यह बात कही, जिसमें 2डी सामग्री के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।   श्री सुब्रह्मण्यम ने 2डी सामग्री को अगला बड़ा तकनीकी परिवर्तनकर्ता बताया और कहा कि यह सिलिकॉन पर निर्भरता को कम करके भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अग्रणी बना सकता है। उन्होंने बताया कि भारत को अनुसंधान और विक...