सितम्बर 30, 2024 7:49 अपराह्न सितम्बर 30, 2024 7:49 अपराह्न

views 7

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा महादेव घाट में मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा महादेव घाट में आज मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन विभिन्न संस्थानों और सरकारी संगठनों के सहयोग से किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।     

सितम्बर 17, 2024 5:14 अपराह्न सितम्बर 17, 2024 5:14 अपराह्न

views 11

जनजातीय जिला किन्नौर में सहायक आयुक्त विजय कुमार ने स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सम्पूर्ण देश सहित प्रदेश में आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत आज जनजातीय जिला किन्नौर में सहायक आयुक्त विजय कुमार ने इस अभियान के तहत आयोजित रैली को रामलीला मैदान रिकांग पिओ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण देश में 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर, 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसका विषय ‘स्वभाव स्वछता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताक...

सितम्बर 14, 2024 3:51 अपराह्न सितम्बर 14, 2024 3:51 अपराह्न

views 10

बोकारो जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ओर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी

बोकारो जिले में आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल- सीआरपीएफ की ओर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। पहले दिन बोकारो इस्पात नगर के सिटी पार्क स्थित शहीद उद्यान की साफ सफाई की गई। अभियान में सीआरपीएफ के डीआईजी राजीव रंजन भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह अभियान दो अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगा।