जुलाई 19, 2024 10:03 पूर्वाह्न
15
न्यूजीलैंड में राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में भारत के तलवारबाजों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीता
न्यूजीलैंड में राष्ट्रमंडल तलवारबाजी चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर के तलवारबाजों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। हर्षित कोहली ने सेबर टीम स्पर्धा में रजत पदक और श्रेया गुप्ता ने कांस्य पदक हासिल किया। छवि शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किया और सुफयान वहीद सोहिल ने भी ईपी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। हर्षित कोहली और छवि शर्मा जम्मू-कश्मीर में खेलो इंडिया के तलवारबाजी उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षण देते हैं। जबकि श्रेया गुप्ता गुजरात के राष्ट्रीय उत्कृष्टता कें...