जुलाई 20, 2024 8:24 अपराह्न जुलाई 20, 2024 8:24 अपराह्न

views 8

दक्षिण मुम्‍बई ग्रांट रोड क्षेत्र में एक भवन ढह जाने के कारण एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु और 13 लोग घायल

  दक्षिण मुम्‍बई ग्रांट रोड क्षेत्र में एक भवन ढह जाने के कारण एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो गई और 13 लोग घायल हो गए। ग्रांट रोड क्षेत्र के स्‍लीटर रोड पर आज दोपहर बाद चार मंजिले भवन के कई हिस्‍से गिर जाने के कारण यह घटना हुई है। बृहन्‍मुम्‍बई महानगरपालिका- बीएमसी ने बताया कि रूबिना मंजिल  भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल की बालकनी और पत्‍थर सिल्लियों के हिस्‍से आंशिक रूप से गिर गए जबकि इस भवन के कुछ अन्‍य हिस्‍से झूल रहे थे। इस चार मंजिले भवन की ऊपरी मंजिल पर कम से कम सात  लोग फंसे हुए थे। भवन में फंसे ...