जून 15, 2024 8:14 अपराह्न जून 15, 2024 8:14 अपराह्न

views 6

मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण का आज शाम उद्घाटन किया गया

मुंबई में आयोजित मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण का आज शाम उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन और फिल्म जगत से रणदीप हुड्डा, मधुर भंडारकर, सोनाली कुलकर्णी और दिव्या दत्ता उपस्थित हुए। उद्घाटन समारोह में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान - एफटीआईआई के विद्यार्थियों की लघु फिल्म "सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो" प्रदर्शित की गई। इस फिल्म को इस वर्ष 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में ला सिनेफ पुरस्कार मिला है।  वर्ष 2024 के लिए वन्यजीव फिल्म निर्माता...