जून 14, 2024 6:11 अपराह्न

views 16

माॅक ड्रिल: करसोग में हुई भूस्खलन की घटना, प्रशासन ने समय रहते सभी प्रभावितों को सुरक्षित बचाया

माॅनसून सीजन के दौरान होने वाली भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा की घटना से निपटने व आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत करसोग बाईपास पर भूस्खलन की घटना पर आधारित माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम करसोग राज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस माॅक ड्रिल में भूस्खलन की आपदा आने पर घटना स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, उन्हें प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही राहत और बचाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई। सुबह के लगभग 9 बजे करसोग के बरल बाईपास के समीप अचानक भूस्ख...