अप्रैल 9, 2024 8:24 अपराह्न
17
मां दुर्गा की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गया
मां दुर्गा की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जा रहे हैं। साथ ही मंदिरों को बिजली की रौशनी से आकर्षक रूप से सजाया गया है। इस मौके पर डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर, रतनपुर स्थित मां महामाया, चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी और दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं और पैदल यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। ...