जुलाई 7, 2024 12:11 अपराह्न जुलाई 7, 2024 12:11 अपराह्न
6
एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत के अभय सिंह दो प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल में खेलेंगे
मलेशिया के जोहोर में एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में भारत के अभय सिंह आज दो प्रतिस्पर्धाओं के फाइनल में खेलेंगे। पुरूष डबल्स के फाइनल में अभय और वेलवान सेंथिल कुमार की जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की साई हुंग और स्याफिक कमाल की जोड़ी से होगा। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने जापान की तोमोताका इंदो और नौकी हयासी की जोड़ी को 11-9, 11-2 से हराया। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में अभय और जोशना चिनप्पा की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी हांगकांग की तोंग त्सज विंग और तांग मिंग हां...