मई 10, 2024 4:17 अपराह्न मई 10, 2024 4:17 अपराह्न
12
बैतूल लोकसभा सीट पर मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान
बैतूल लोकसभा सीट पर मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मतदाताओं की मध्यमा अंगुली में स्याही लगाई जाएगी। बैतूल संसदीय क्षेत्र के राजापुर, डूडर रैय्यत, कुंदा रैय्यत- और चिखलीमाल मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम 7 मई मतदान के बाद बस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो जाने से यहां पुर्नमतदान करवाया जा रहा है। संबधित क्षेत्रों में आज सार्वजनिक अवकाश...