अक्टूबर 21, 2024 9:09 अपराह्न अक्टूबर 21, 2024 9:09 अपराह्न

views 10

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ-साथ बैरक में रहने वाले आरक्षियों के आवास भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी सहित अन्य मदों के लिये अगले वित्तीय वर्ष के बजट में दस करोड़ रुपये की वृद्धि की घोषणा की। इन सभी पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने बहुमंजिला आवास और प्रशासनिक भवन के रख रखाव के लिये एक हजार 380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की भी घोषणा की है...