जून 14, 2024 5:59 अपराह्न

views 16

उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उत्तराखंड के 10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये चुना गया

उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत प्रदेश के 10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये चुना गया है। इन शिक्षण संस्थानों में राज्य विश्वविद्यालयों के परिसर और विभिन्न राजकीय महाविद्यालय शामिल हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को तकनीकी और कौशल के साथ प्रशिक्षित करने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को उद्यमशीलता, कौशल विकास और स्...