जुलाई 19, 2024 10:51 पूर्वाह्न

views 10

स्पेन के राफेल नडाल आज शाम स्वीडिश ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के मारियानो नवोन से भिड़ेंगे

  टेनिस में, स्पेन के राफेल नडाल आज शाम स्वीडिश ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के मारियानो नवोन से भिड़ेंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे खेला जाएगा। नडाल ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी पर सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करके क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। चौथी वरीयता प्राप्त मारियानो नवोन भारत के सुमित नागल को हराकर 8वें राउंड में पहुंचे।   स्वीडिश ओपन के पुरुष डबल्‍स सेमीफाइनल में, इक्वाडोरियन-कजाकिस्तान की जोड़ी अलेक्सांद्र नेदोवेसोव और गोंजालो एस्कोबार आज फ्रांस के ग्...