मई 20, 2024 5:39 अपराह्न मई 20, 2024 5:39 अपराह्न

views 1

जुन्गा तहसील के गांव धाली के राजकीय उच्च विद्यालय की आठवी कक्षा की दो होनहार छात्राओं ने राष्ट्रीय मिन्स-कम-मेरिट स्काॅलरशिप की परीक्षा उतीर्ण करके क्षेत्र का नाम रोशन किया

जुन्गा तहसील के दूरदराज गांव धाली के राजकीय उच्च विद्यालय की आठवी कक्षा की दो होनहार छात्राओं ने राष्ट्रीय मिन्स-कम-मेरिट स्काॅलरशिप (एनएमएसएस) की परीक्षा उतीर्ण करके स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । स्कूल के हैडमास्टर राकेश वर्मा ने बताया कि धाली स्कूल की दो छात्राओं मन्नत और आरूषी ने बीते दिनों एनएमएसएस की परीक्षा  में भाग लिया था। जिसमें यह दोनों छात्राएं अव्वल रही है । सरकार की और से इन दोनों छात्राओं को आगागी 12वीं कक्षा तक हर माह एक हजार रूपये  स्काॅलरशिप मिलेगा ।  उन्होने बताया कि यह...