मई 20, 2024 3:21 अपराह्न मई 20, 2024 3:21 अपराह्न

views 8

उत्तराखंड के लैंसडाउन वन प्रभाग के घने जंगलों में दिखाई दिया चाइनीज पॉन्ड हेरोन पक्षी

ग्रीष्मकालीन प्रवास के दौरान कई पक्षी इन दिनों कोटद्वार के सनेह क्षेत्र और लैंसडाउन वन प्रभाग के घने जंगलों में दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार चाइनीज पॉन्ड हेरोन पक्षी भी इस क्षेत्र में चहक रहे हैं। आमतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों में दिखाई देने वाले इस पक्षी के दीदार से बर्ड फोटोग्राफर और पक्षी प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। पक्षी प्रेमियों का कहना है कि इस समय लैंसडाउन वन प्रभाग क्षेत्र में लगभग पौने दो सौ प्रकार के पक्षी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाइनीज पॉन्ड हेरोन भारतीय पॉन्ड हे...