सितम्बर 13, 2024 7:56 अपराह्न

views 10

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा– रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह अब छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका है

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा है कि रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह अब छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका है। श्री साहू ने कल चक्रधर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक माध्यम भी है। इस महोत्सव ने कला और  संस्कृति को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कुश्ती प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। गौरतलब है कि चक्रधर समारोह सोलह सितंबर...