जुलाई 19, 2024 10:37 पूर्वाह्न
17
नीदरलैंड के हिलवर्सम्सचे गोल्फ क्लब में डच महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में त्वेसा मलिक भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी
नीदरलैंड के हिलवर्सम्सचे गोल्फ क्लब में आज से शुरू हो रहे डच महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में त्वेसा मलिक भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। उनके साथ वाणी कपूर और रिधिमा दिलावरी भी शामिल हैं। एक अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी दीक्षा डागर पेरिस में ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रही हैं और इस कारण वे इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगी। तीन लाख यूरो के पुरस्कार वाला यह टूर्नामेंट ओलंपिक खेलों से पहले एलईटी टूर का आखिरी कार्यक्रम है। ओलंपिक खेलों में अदिति अशोक और दीक्षा डागर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। त्...