अगस्त 24, 2024 11:33 पूर्वाह्न

views 19

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सुल्तानगंज से कहलगांव तक बाढ़ का पानी एक बार फिर फैलने लगा

भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सुल्तानगंज से कहलगांव तक बाढ़ का पानी एक बार फिर फैलने लगा है। वहीं, सबौर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग अस्सी पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इधर, बांका में ओढ़नी नदी पर बना डायर्वजन ध्वस्त होने से राज्य उच्च पथ संख्या पच्चीस पर आवागमन बाधित हो गया है। दूसरी तरफ, नवादा जिले की गोविंदपुर पहाड़ियों पर स्थित ककोलत जलप्रपात में एक बार फिर बाढ़ आ गई। हमारे संवाददाता ने बताया कि जलप्रपात में अड़तालीस घंटों के दौरान दूसरी बार बाढ़ आई है। वहीं, बीते तीन महीने में ककोलत जलप्रपात...