अप्रैल 9, 2024 3:17 अपराह्न अप्रैल 9, 2024 3:17 अपराह्न
10
एदार-ए-शरिया ने लोगों से आज ईद का चांद देखने की अपील की
एदार-ए-शरिया ने लोगों से आज ईद का चांद देखने की अपील की है। एदार-ए-शरिया झारखंड के नाजीमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि आज चांद नजर आए तो दारूल कजा एदार-ए-शरिया के इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी को सूचित करें। आज चांद नजर आया तो आज ही चांद रात होगी और कल ईद मनायी जाएगी। यदि आज चांद नजर नहीं आया तो 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा।