अप्रैल 9, 2024 5:51 अपराह्न अप्रैल 9, 2024 5:51 अपराह्न

views 7

विदेश मंत्री डॉ० सुब्रहमण्‍यम ने आज नई दिल्‍ली में बेल्जियम के विदेश मंत्रालय की महासचिव थियोडोरा जेंटजि़स से मुलाकात की

      विदेश मंत्री डॉ० सुब्रहमण्‍यम ने आज नई दिल्‍ली में बेल्जियम के विदेश मंत्रालय की महासचिव थियोडोरा जेंटजि़स से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ० जयशंकर ने बताया कि उन्‍होंने भारत-बेल्जियम और यूरोपीय संघ के बीच आर्थिक और राजनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। डॉ० जयशंकर ने हीरा उद्योग पर चिंतायें भी व्‍यक्‍त की और सेमीकंडक्‍टर तथा हरित विकास पर विचार भी साझा किए।