दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 74 और एडेन मार्करम ने 46 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अमरीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और स्पिनर हरमीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
आज सुपर-8 ग्रुप वन में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। ग्रुप 2 के सुपर-8 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच जारी है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरू हुआ।
Site Admin | जून 20, 2024 8:59 पूर्वाह्न | Cricket | T20 World Cup
टी-20 क्रिकेट विश्व कप: सुपर-8 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमरीका को 18 रन से हराया

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के पहले सुपर-8 ग्रुप 2 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अमरीका को 18 रन से हरा दिया। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमरीकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। अमरीका के लिए एंड्रीज गॉस ने सर्वाधिक नाबाद 80 रन बनाए जबकि हरमीत सिंह ने 38 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज़ शम्सी ने एक-एक विकेट लिया।