टी20 क्रिकेट विश्व कप में एंटीगा में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हराया। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ-लुईस-नियम के अनुसार 11 ओवर और दो गेंद में, दो विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में 29 रन देकर 3 विकेट लिए।
इससे पहले कल रात भारत ने सुपर आठ राउंड में ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। आज एक अन्य मैच में इंग्लैंड का सामना डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में दक्षिण अफ्रीका से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।