एशिया कप टी-20 क्रिकेट में ग्रुप-ए के अंतिम मुकाबले में आज भारत का सामना ओमान से होगा। अबूधावी में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मैच शाम आठ बजे से खेला जाएगा। भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ पहले ही सुपर -4 में पंहुच चुका है, जबकि ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। भारत ने ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई और पाकिस्तान को हराया था।
कल श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर -4 में प्रवेश किया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, बंगलादेश ने भी तीन में से दो मैच जीतकर अगले चरण में जगह बना ली है।