मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 25, 2024 9:09 पूर्वाह्न | Cricket | T20 World Cup

printer

टी-20 क्रिकेट विश्व कप: सुपर-8 के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया

 

 
आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने कल शाम सेंट लूसिया में सुपर-8 के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रन बनाए। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रन बनाए। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
 
 
गुरुवार को गुयाना में सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम का फैसला आज होगा।