मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 7, 2025 1:51 अपराह्न | Bashar al-Assad | Latakia | security forces | Syria

printer

सीरिया: लताकिया में सीरियाई सुरक्षा बलों और बशर अल-असद के बंदूकधारियों के बीच हिंसक झड़पों में 70 की मौत

 
 
सीरिया में आज तटीय प्रांत लताकिया में सीरियाई सुरक्षा बलों और अपदस्थ शासक बशर अल-असद के वफादार बंदूकधारियों के बीच हिंसक झड़पों में 70 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें 16 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। इन झड़पों में कई लोग घायल हो गए।  
 
 
लताकिया प्रांत के जबलेह शहर में हिंसा तब भड़की, जब सुरक्षा बलों ने पहाड़ी तटीय क्षेत्र में फिर से इकट्ठा हुए असद के वफादारों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान शुरू किया। झड़पें तब शुरू हुईं जब असद-युग के कमांडर सुहैल अल-हसन से जुड़े बंदूकधारियों ने सुरक्षा गश्ती दल और चौकियों पर हमला किया। जवाब में, सरकारी बलों ने लताकिया के एक गांव पर हेलीकॉप्टर से हमले किए। व्यवस्था बहाल करने के लिए जबलेह और उसके आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 
 
 
हिंसा की ताजा वारदात दिसंबर 2024 में बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद सीरिया में चल रही अस्थिरता का हिस्सा है। हयात तहरीर अल-शाम विद्रोहियों के नेतृत्व में उनके निष्कासन ने उनके 24 साल के शासन और असद परिवार की सत्ता पर पांच दशक की पकड़ के अंत को रेखांकित किया है।
 
Syria: 70 killed in violent clashes between Syrian security forces and Bashar al-Assad’s gunmen in Latakia