भारत का पुरुष टी20 घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आज से शुरू हो रहा है। उद्घाटन मैच मिज़ोरम और नागालैंड के बीच सुबह 9 बजे पुणे के डेक्कन जिमखाना मैदान में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 2007 में शुरू हुआ था। इस वर्ष इसका 18वाँ संस्करण होगा। इसमें 38 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर और आईपीएल के कुछ स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। गत विजेता मुंबई की कमान इस संस्करण में नए कप्तान शार्दुल ठाकुर संभालेंगे। मोहम्मद शमी बंगाल की ओर से खेलेंगे वहीं संजू सैमसन केरल की कप्तानी करेंगे। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बिहार के उप-कप्तान होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को इंदौर में खेला जाएगा। तमिलनाडु तीन खिताबों के साथ प्रतियोगिता के इतिहास की सबसे सफल टीम है।
Site Admin | नवम्बर 26, 2025 9:59 पूर्वाह्न
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है