मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2024 1:15 अपराह्न | Ucrain | War

printer

स्विट्जरलैंड: लेक ल्यूसर्न के बर्गेनस्टॉक रिज़ॉर्ट में यूक्रेन युद्ध में शांति प्रक्रिया का आधार तैयार करने के लिए होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

स्विट्जरलैंड में लेक ल्यूसर्न के बर्गेनस्टॉक रिज़ॉर्ट में आज यूक्रेन युद्ध में शांति प्रक्रिया का आधार तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। सम्मेलन में लगभग 100 देशों के प्रधानमंत्री और अन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के शामिल की संभावना है। यह बैठक यूक्रेन की पहल पर हो रही है। दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना है। सम्मेलन में रूस को आमंत्रित नहीं किया गया है।

भारत एकमात्र दक्षिण एशियाई देश इस सम्मेलन में भाग लेगा। भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में सचिव पवन कपूर करेंगे।सम्‍मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल होंगे।