स्वीडिश ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में कल भारत के सुमित नागल का मुकाबला अर्जेंटीना के मरियानो नवोने से होगा। इससे पहले सुमित ने स्वीडन के एलियास यमेर को 6-4, 6-3 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। इसके साथ ही सुमित एटीपी टेनिस सिंगल्स रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ 68वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
इस बीच, सुमित नागल और पोलैंड के कैरोल द्रेविकी को फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर और लूका वान ऐशे से हार कर सामना करना पडा।
इस बीच, सुमित नागल और पोलैंड के कैरोल द्रेविकी को फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर और लूका वान ऐशे से हार कर सामना करना पडा।