जून 25, 2024 2:00 अपराह्न | Lok Sabha | Parliament Session

printer

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी

आज 18वीं लोकसभा का दूसरा दिन नवनिर्वाचित सांसदों के सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। सदन के दूसरे दिन कांग्रेस के एडवोकेट गोवाल कागडा पदवी ने हिन्दी में शपथ ग्रहण की, जबकि अन्य पार्टी के सांसद बच्छव शोभा ने मराठी में शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद स्मिता उदय वाघ ने मराठी में शपथ ग्रहण की। अन्य पार्टी के सांसद अनूप संजय धोत्रे, कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखेडे, एनसीपी (शरद पवार) के अमर शरदराव काले, कांग्रेस के श्‍याम कुमार दौलत बारवे, शिवसेना के डॉ.श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना के नरेश गणपत मस्के और अन्य सांसदों को भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला