मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 3:20 अपराह्न | BHOPAL NEWS | MP NEWS | SVEEP

printer

SVEEP: प्रदेश में मतदाता जागरुकता के लिए प्रयास जारी

प्रदेश में मतदाता जागरुकता के लिए प्रयास जारी है। झाबुआ में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के 60 छात्रों ने जागरुकता कार्यक्रम में भाग लिया। नर्मदापुरम के शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और निर्वाचन साक्षरता क्लब की छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। डिडौरी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप प्लान के तहत “नौ- दिन, नौ-दान“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रायसेन जिले के बाड़ी विकासखण्ड के ग्राम धौखेड़ा में तथा सांची विकासखण्ड के ग्राम पीपलखिरिया में स्वीप प्लान के तहत जागरूकता रैली, रंगोली, दीवार लेखन, मेहंदी सहित अन्य स्वीप गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को आगामी 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।