मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सर्वोच्‍च न्‍यायालय लंबित मामलों के सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए 29 जुलाई से 3 अगस्त तक एक विशेष लोक अदालत का आयोजन करेगा

सर्वोच्‍च न्‍यायालय लंबित मामलों के सौहार्दपूर्ण निपटारे के लिए 29 जुलाई से 3 अगस्त तक एक विशेष लोक अदालत का आयोजन करेगा। सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75वें वर्ष में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। संविधान लागू होने के साथ ही 26 जनवरी 1950 को सर्वोच्च न्यायालय अस्तित्व में आया। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के अनुसार लोक अदालतें देश में न्यायिक प्रणाली का एक अभिन्न अंग हैं।

 

इसमें कहा गया है कि वैवाहिक विवाद, संपत्ति विवाद, मोटर दुर्घटना दावे, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, सेवा और श्रम से संबंधित निपटान के तत्वों वाले मामले, जो सर्वोच्‍च न्‍यायालय के समक्ष लंबित हैं, को शीघ्र निपटान की सुविधा के लिए लिया जाएगा।