अमरीका में जो बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव न लडने के निर्णय के बाद उपराष्ट्रपति कमला हेरिस को न्याय विभाग के चालीस से अधिक पूर्व अधिकारियों का समर्थन प्राप्त हुआ है। इन अधिकारियों ने उनके अनुभव की सराहना की और उन्हें लोकतंत्र का रक्षक बताया। एनबीसी न्यूज एजेंसी की खबरों के अनुसार इन अधिकारियों ने एक पत्र में हस्ताक्षर करके राष्ट्रपति पद के लिए कमला हेरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। जाने-माने अधिकारियों में लोरेटा लिंच, सैली याट्स और जॉन मैके शामिल हैं।