पुरूषों की टी-20 क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता में आज से सुपर-8 मुकाबलों का दौर शुरू हो रहा है। इस दौर के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। सुपर-8 का पहला मुकाबला आज अमरीका और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। भारत अपना पहला मैच कल अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।
प्रतियोगिता के इस चरण के लिए आठ टीमें चुनी गई हैं। पहले समूह में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं, जबकि दूसरे समूह में अमरीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका हैं।
हर समूह की दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल के लिए चुनी जाएंगी। सुपर-8 में सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने होंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दो मैचों में जीत जरूरी होगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी जबकि विजेता टीमें बारबाडोस में 29 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में भिडेंगी।
केवल भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अविजित रहते हुए सुपर 8 में पहुंची हैं जबकि अमरीका और इंग्लैंड को समूह स्तर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।