मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2024 9:51 पूर्वाह्न | Bihar | Hindi Medium | MBBS

printer

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र से हिंदी माध्‍यम से मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल छात्रों को हिंदी माध्यम से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश का विकल्प देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा राज्य सरकार के 10 और केंद्र सरकार द्वारा संचालित दो संस्थानों सहित बिहार के सभी 21 मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध होगी। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह पाठ्यक्रम इस साल से शुरू होने वाले आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा।

श्री पांडे ने कहा कि हिंदी माध्‍यम से मेडिकल पढ़ाई की सुविधा देने वाला बिहार मध्य प्रदेश के बाद देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। छात्रों को हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का विकल्प होगा।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसका उद्देश चिकित्सा शिक्षा का सरलीकरण और हिंदी माध्यम पृष्ठभूमि के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है।