वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड किसानों को सशक्त बना रहा है और वैश्विक रूप से हल्दी के निर्यात को बढावा दे रहा है। बोर्ड के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि बोर्ड ने हल्दी के उत्पादन को बढावा देने में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बोर्ड, किसानों को समर्थन जारी रखने, व्यापारियों तथा निर्यातकों के लिए नए क्षेत्र खोलने और देश की समृद्धता को विश्व के साथ साझा करता रहेगा।
Site Admin | जनवरी 14, 2026 12:44 अपराह्न | Union Minister Piyush Goyal
किसानों के सशक्तीकरण और हल्दी निर्यात को बढ़ावा दे रहा राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल