मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 21, 2025 9:09 अपराह्न | children rules | mobile screen use | Singapore

printer

सिंगापुर में स्‍वास्‍थ्‍य पहल ग्रो वेल एस-जी के अंतर्गत मोबाइल स्‍क्रीन के प्रयोग को लेकर बच्‍चों के लिए कडे नियम लागू

सिंगापुर में स्‍वास्‍थ्‍य पहल ग्रो वेल एस-जी के अंतर्गत मोबाइल स्‍क्रीन के प्रयोग को लेकर बच्‍चों के लिए कडे नियम लागू किए हैं। एक फरवरी से लागू होने वाले इन नियमों के अनुसार प्री-स्‍कूल में 18 माह से कम आयु के बच्‍चों के लिए मोबाइल स्‍क्रीन वर्जित रहेगी। 18 माह से अधिक और छह वर्ष से कम आयु के बच्‍चे शैक्षिक उद्देश्‍यों के लिए ही मोबाइल स्‍क्रीन का प्रयोग कर सकेंगे। प्राथमिक और माध्‍यमिक स्‍कूलों में छात्रों को मोबाइल फोन जमा करने होंगे। उनको फोन निर्धारित समय में जैसे मध्‍यावकाश या स्‍कूल के समय के बाद मिल सकेगा।

स्‍वास्‍थ्‍य दिशानिर्दशों में कहा गया है कि तीन से छह वर्ष के आयु के बच्‍चों को प्रतिदिन एक घंटे से कम और सात से 12 वर्ष के बच्‍चों को दो घंटे से कम समय के लिए मोबाइल फोन स्‍क्रीन प्रयोग करनी चाहिए। इसमें शैक्षिक उद्देश्‍यो के लिए दिया गया समय शामिल नहीं है। अभिभावकों को भी मोबाइल उपकरणों और सोशल मीडिया तक पहुंच सीमित करने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया है। इस पहल का उद्देश्‍य स्‍वास्‍थ्‍य जीवन शैली, पोषण, निंद्रा, सीखना और शरीरिक गतिविधियों पर ध्‍यान केंद्रित करना है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला