आज शेयर बाजार मामूली तेज़ी के साथ खुला। हालांकि, बिकवाली में तेज़ी के कारण दोपहर तक फिर थोड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 244 अंक गिरकर अस्सी हजार 474 पर और निफ्टी 63 अंक गिरकर चौबीस हजार 671 पर आ गया। सबसे ज़्यादा गिरावट आई.टी., एफ.एम.सी.जी. और रिएलिटी के शेयरों में रही, जबकि ऑटो में सबसे ज़्यादा बढ़त रही।