तेलंगाना में नई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत कल राज्य की पहली प्राथमिकी दर्ज की गई। यह कानून भारतीय दंड संहिता के स्थान पर लागू किया गया है। यह प्राथमिकी हैदराबाद के चारमीनार पुलिस थाने में दर्ज की गई। सोशल मीडिया पोस्ट में पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त की कि तेलंगाना पुलिस ने पहली प्राथमिकी बीएनएस के तहत डिजिटल हस्ताक्षर के साथ दर्ज की।
चारमीनार पुलिस को गलत नंबर प्लेट के साथ वाहन चलाने पता चला था जिसके बाद बीएनएस की धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 80 ए और 177 के तहत यह प्राथमिकी रात एक बजे दर्ज की गई। इसके एक घंटे बाद राजेंद्र नगर पुलिस थाने में चालक की मृत्यु के बाद बीएनएस की धारा 104 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पीवीएनआर एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में इस चालक की मृत्यु हो गई।