राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के 4M- ‘मनी पॉवर, मसल पॉवर, मिस इनफॉर्मेशन और एमसीसी’ पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। वहीं राजनीतिक दलों के साथ बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी दलों एवं निर्वाचन में भाग लेने वाले प्रत्याशियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करना आवश्यक है।
के. रवि कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए की खर्च सीमा तय की है। खर्च के ब्योरा की पंजी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से वेबसाईट पर सार्वजनिक किया जायेगा।