श्रीलंका की विपक्षी पार्टी समागी जना बालवेगया ने सत्तारूढ़ यूनाइटेड नेशनल पार्टी के साथ एक संयुक्त राजनीतिक कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।
समागी जना बालवेगया की कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया, जिसे पार्टी पदाधिकारियों ने एक ऐतिहासिक निर्णय बताया।
विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा कि कार्यसमिति और प्रबंधन समितियाँ दोनों दलों की विशिष्ट पहचान को बनाए रखते हुए, देश की चुनौतियों का व्यावहारिक और लोकतांत्रिक समाधान प्रस्तुत करने के उद्देश्य से एक साझा नीतिगत ढांचे पर मिलकर काम करने पर सहमत हुई हैं।
समागी जना बालवेगया के महासचिव रंजीत मद्दुमा बंडारा ने कहा कि 2020 में समागी जना बालवेगया के यूनाइटेड नेशनल पार्टी से अलग होने के बाद से यह दोनों दलों के बीच पहला औपचारिक सहयोग है। उन्होंने नेतृत्व विवाद को खारिज करते हुए कहा कि प्रेमदासा विपक्ष के नेता बने रहेंगे।
 
									