अक्टूबर 17, 2025 11:19 पूर्वाह्न | economygrew | InternationalMonetaryFund | SRILANKA

printer

श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था में पिछले वर्ष 5% वृद्धि हुई: अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने श्रीलंका में तेज गति से किए गए सुधार कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद वहां अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हो रहा है। क्षेत्रीय आर्थिक दृष्टिकोण के बारे में जानकारी देते हुए अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया – प्रशांत के निदेशक कृष्‍णा श्रीनिवासन और उपनिदेशक थॉमस हेलबिंग ने कहा कि श्रीलंका की अर्थव्‍यवस्‍था में पिछले वर्ष 5% वृद्धि हुई और 2025 में इसके करीब 4.2% होने की उम्‍मीद है।

 

श्री हेलबिंग ने जोर देकर कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के सहयोग वाले कार्यक्रम वित्‍तीय अनुशासन के लिए अहम है और सरकारी उद्यमों में सुधार लागू होने से दीर्घावधि लाभ मिलेंगे। श्रीलंका के आंतरिक राजस्‍व विभाग ने घोषणा की है कि 2025 के कर संग्रह के 75 % लक्ष्‍य प्राप्‍त किए जा चुके हैं।