श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी नीरेका अमरसूर्या ने थिंक टैंक के रूप में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है। डॉ. अमरसूर्या कल नई दिल्ली में नीति आयोग गई और उसके कामकाज तथा तथ्यों पर आधारित नीति निर्माण को समझने में रुचि व्यक्त की। उन्होंने श्रीलंका में सुधार लागू किए जाने और नीतियों को अधिक तर्कसंगत बनाने को बढ़ावा देने वाले संस्थानों के महत्व पर बल दिया।
नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने पीएम गति शक्ति, समग्र और समावेशी शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग के अवसर जैसी प्रमुख पहलों का उल्लेख किया।
डॉ. अमरसूर्या की इस यात्रा के दौरान व्यापार, निवेश और आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते तथा भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय संबंधों पर प्रस्तुतिया दी गईं।
इस यात्रा ने रणनीतिक साझेदारी और सतत विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय चुनौतियों और अवसरों का समाधान करने में नवाचार और कौशल का लाभ उठाने के के लिए साझा दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया। दोनों पक्षों ने पड़ोसी प्रथम और महासागर व्यवस्था के अंतर्गत ज्ञान-आधारित, प्रौद्योगिकी-संचालित और जन-केंद्रित साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया।