जून 12, 2024 12:53 अपराह्न | IMF | Sri Lanka

printer

श्रीलंका आईएमएफ का कार्यकारी बोर्ड आज विस्तारित निधि सुविधा और अनुच्छेद-4 की दूसरी समीक्षा पर चर्चा करेगा

श्रीलंका के वित्त राज्‍य मंत्री शेहान सेमासिंघे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का कार्यकारी बोर्ड आज विस्तारित निधि सुविधा और अनुच्छेद-4 की दूसरी समीक्षा पर चर्चा करेगा।

 

इस वित्त कार्यक्रम की समीक्षा से श्रीलंका को आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आईएमएफ की संचार निदेशक जूली कोजैक ने बाहरी ऋण दाताओं से उम्‍मीद जताई है। उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका ने ऋण पुनर्गठन के क्षेत्र में मजबूत प्रगति की है।