श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिथा हेराथ ने एलटीटीई के साथ संघर्ष से जुड़े कथित मानवाधिकार उल्लंघनों की बाहरी तत्वों से जाँच की माँग को खारिज कर दिया है।
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र में श्री हेराथ ने कहा कि जवाबदेही केवल घरेलू प्रक्रिया के माध्यम से ही तय की जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क की प्रस्तुत रिपोर्ट पर श्री हेराथ ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पावर के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी श्रीलंकाई लोगों की सुरक्षा, सुलह और समृद्धि में सुधार के लिए कदम उठाए हैं।
उन्होंने परिषद से इस प्रगति को मान्यता देने और प्रशासन को जवाबदेही उपायों सहित अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए और समय देने का आग्रह किया।