श्रीलंका में तीर्थयात्रियों के लिए मन्नार में मधु श्राइन में पारगमन घरों के निर्माण के लिए भारतीय अनुदान के तहत अतिरिक्त धनराशि आवंटित की गई है। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा और शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय में सचिव श्री डब्ल्यू.एस. सत्यानंद ने परियोजना से संबंधित तौर-तरीकों को औपचारिक रूप देने के लिए कल राजनयिक पत्रों पर हस्ताक्षर किए और उनका आदान-प्रदान किया।
श्राइन में कम लागत वाली ट्रांजिट हाउसिंग निर्माण परियोजना के लिए अतिरिक्त अनुदान के बाद इस परियोजना के तहत कुल आवंटित राशि 40 करोड़ रुपये हो गई है। श्रीलंका में आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत ने नौ अनुदान परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान की है।
मन्नार की मधु श्राइन में कम लागत वाली ट्रांजिट हाउसिंग निर्माण परियोजना उन नौ परियोजनाओं में से एक है। परियोजना अभी जारी है और ट्रांजिट हाउस, जिनकी कुल संख्या 96 होगी उनका निर्माण कार्य अभी विभिन्न चरणों में हैं।