दिसम्बर 12, 2025 1:07 अपराह्न | SpeciallyAbledcandidates | UPSC

printer

विशिष्ट दिव्यांगजन उम्मीदवार को अब मिल सकेगा उनकी पसंद का केंद्र: संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग ने विशिष्ट दिव्यांगजनों-पीडब्‍लयूबीडी के लिए परीक्षाओं को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम की घोषणा की है। आयोग अब यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसे प्रत्येक दिव्यांगजन उम्मीदवार को आवेदन पत्र में उल्लिखित उनकी पसंद का केंद्र मिल सके।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग सबसे पहले विशिष्ट दिव्यांगजनों-पीडब्‍लयूबीडी और गैर-विशिष्‍ट दिव्यांग उम्मीदवारों दोनों के लिए प्रत्येक केंद्र की मौजूदा क्षमता का उपयोग करेगा।

एक बार केंद्र की पूरी क्षमता भर जाने पर कोई गैर-विशिष्‍ट दिव्यांग आवेदक इस केंद्र का चयन नहीं कर पाएगा, लेकिन विशिष्‍ट दिव्यांगजन उम्मीदवार के लिए यह सुलभ हो सकेगा। अतिरिक्त क्षमता की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि किसी भी विशिष्‍ट दिव्यांगजन आवेदक को उनके पसंदीदा परीक्षा केंद्र से वंचित न किया जाए।

आयोग के अध्‍यक्ष डॉ.अजय कुमार ने कहा है कि यह फैसला पिछले पांच वर्ष में परीक्षा केंद्रों के आंकड़ों के विश्‍लेषण के आधार पर लिया गया है जिसमें ये पाया गया था कि दिल्‍ली, कटक, पटना और लखनउ जैसे केंद्र अक्‍सर जल्‍दी भर जाते थे। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस नए तंत्र से पीडब्‍लयूबीडी उम्‍मीदवारों को परीक्षाओं में उपस्थित होने में आसानी होगी।