केरल में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में राज्य के मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित की गईं। इस अवसर पर बलि तर्पण करने या पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग कल शाम से अलुवा में पेरियार नदी तट पर एकत्र हुए। नदी किनारे स्थित महादेव मंदिर में आधी रात की पूजा के बाद समारोह शुरू हुआ। त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड ने भक्तों के लिए बलि तर्पण करने के लिए नदी किनारे 116 बलिथारों या प्लेटफार्मों की व्यवस्था की थी। नदी पार अद्वैत आश्रम में भी बलि तर्पण की व्यवस्था की गई थी।