प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर कल श्रीलंका में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं। कोलंबो में, बोहरा समुदाय ने हुसैनी मस्जिद में प्रार्थना सभा आयोजित की। वहीं, महाबोधि सोसाइटी के बौद्ध भिक्षुओं ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। त्रिंकोमाली में स्थित तिरुकोनेश्वरम मंदिर और कटारगामा में भी अनुष्ठान किए गए। जाफना स्थित नागुलेश्वरम मंदिर, मन्नार स्थित तिरुकेतीश्वरम मंदिर, नुवारा एलिया स्थित सीता अम्मन मंदिर और अनुराधापुरा स्थित जया श्री महाबोधि में भी प्रार्थनाएं की गईं।