मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2024 9:24 पूर्वाह्न | MIFF | Mumbai International Film Festival

printer

मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में दिव्यांग छात्रों के लिए प्रदर्शित की गई भारतीय सांकेतिक भाषाओं वाली विशेष फिल्में

मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के 18वें संस्करण में कल 5वें दिन दिव्यांग छात्रों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषाओं वाली विशेष फिल्में प्रदर्शित की गईं। इन फिल्‍मों में लिटिल कृष्णा, द क्रॉस ओवर और जय जगन्नाथ जैसी श्रृंखला फिल्मों के अंक शामिल थे। संस्कारधाम विद्यालय और विक्‍टोरिया मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। आयोजकों ने कहा कि पहली बार फिल्‍म महोत्सव के पूरे दल को इस आयोजन में सहानुभूति की भावना सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। 

 
 
इसके अलावा आयोजन स्‍थल को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया गया है। इस समारोह में इंडिया सिंगिंग हैंड्स के संस्थापक आलोक केजरीवाल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्राध्‍यापक ब्रिज कोठारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त-सचिव और फिल्‍म महोत्‍सव के निदेशक प्रिथुल कुमार मंत्रालय में विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीराग एम सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।